Table of Contents
यात्रा पर जाने से पहले की तैयारी के लिए यात्रा सामान लिस्ट 2021 | List of Packing Items
List of Packing items for traveling in Hindi– आज मैं आपसे आपकी सफर पैकिंग सूची ( List of Packing Items) के बारे में बात करने वाला हूं अक्सर ही हम यह नोटिस करते हैं कि जब सफर में होते हैं तो ठीक तरह से पैकिंग ना करने की वजह से हम कई जरूरी चीजें अपने साथ नहीं रखते हैं। जिसकी वजह से हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सफर में जाते समय जरूरी चीजों के साथ में ना होने के दो कारण हो सकते हैं।
पहले तो यह कि मैं जानकारी नहीं होती है कि यात्रा करते समय हमें किन चीजों की पैकिंग करनी चाहिए और दूसरा यह है कि हम कभी-कभी जल्दी बाजी में चीजों को रखना भूल जाते हैं।
आप इन सब चीजों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं अगर आप यात्रा सामान लिस्ट या कहे तो सफर करने सूची वो पहले से ही तैयार कर ले जिससे कि यात्रा पर जाते समय आप कोई भी जरूरी सामान ना भूले और वैसे भी घूमने जाने की तैयारी में पैकिंग एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

पहले मेरे साथ भी ऐसा होता था क्योंकि मुझे चीजों के बारे में सही जानकारी नहीं थी लेकिन जब भी मैं सफर करता था कभी-कभी ना कभी मुझे चीजों की बहुत जरूरत होती थी और वैसे मेरे पास नहीं होती थी। मैंने सोचा कि क्यों ना मैं आपको एक सफर पैकिंग सूची दूं। चलिए जानते हैं कि वह कौन सी चीजें हैं जिनको हमें सफर के दौरान अपने साथ ले जाना बहुत जरूरी होता है मेरी सलाह है कि आप इन सभी सामानों की सूची बनाकर यात्रा में जाने से पहले ही रख लें और और निकलते समय इसको एक बार जरूर जांच लें।
5 जरूरी वस्तुएं जो एक ट्रिप के दौरान आपके बैग में होनी चाहिए। List of Packing Items for Traveling in Hindi.
पानी की बोतल – Water bottle



हमारी लिस्ट का सबसे पहला सामान पानी की बोतल है जैसा कि आप जानते हैं। सफर में सभी जगह पानी की सही व्यवस्था नहीं होती है और कहीं पर भी पानी पीने से हम बीमार पड़ सकते हैं।
इसलिए हमारे साथ हमेशा पर्याप्त मात्रा में पानी होना चाहिए। इसके लिए अगर आपके पास पानी की बोतल (Water bottle) है तो आप उसे कहीं पर भी दोबारा से भर सकते हैं। अगर वह खत्म हो जाती है और पानी साथ में ना होने से आपको बहुत सारी दिक्कत हो सकती है। वैसे भी पानी के बिना सफर करना एक बेवकूफी है। आप चाहे तो पानी की बोतल बाजार में जाकर खरीद सकते हैं या उसको ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं ऑनलाइन बनाने के लिए आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट (water bottle brands) जैसी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
फोन चार्जर और पावर बैंक – Phone charger / portable phone charger and power bank



हमारी लिस्ट का दूसरा सामान है फोन चार्जर फोन चार्जर के साथ आपको और पावर बैंक भी रखनी रखनी चाहिए। जब भी हम ट्रेवल कर रहे होते हैं तो हमें कई चीजों की जरूरत पड़ती है जिसके लिए समय अपने फोन का इस्तेमाल करना होता है जैसे कि कैब की बुकिंग होटल की फोटो या बस या ट्रेन की बुकिंग सफर में बहुत तरह की बुकिंग करानी होती है और लोगों से बात करनी होती है।
सोची ऐसे में अगर आपका फोन बंद हो जाए तो आप यह सारी चीजें कैसे कर पाएंगे। इसलिए आपको सफर में अपने साथ Portable phone charger / Wireless phone charger और Power Bank जरूर रखनी चाहिए।
चप्पलें – Sleepers or flip flops



हमारा अगला यात्रा पर जाते समय का जरूरी सामान चप्पल (Slippers or Flip Flops) है। चप्पलें अपने सफर के लिए बहुत ही जरूरी होती है और यह आरामदायक भी होती है लगातार सफर में shoes पहनकर नहीं रह सकते हैं। इसलिए अपने सामान की सूची बनाते समय यह सुनिश्चित कर लें कि आप एक जोड़ी स्लिपर अपने साथ जरूर रखें। अगर आप एक ट्रैकिंग या हाई किंग पर जा रहे हैं तो आपको ट्रैकिंग शूज भी रखनी चाहिए और जहां तक संभव हो जूते और चप्पलों को एक ही पैकेट में रखें।
First Aid kit



हम अक्सर ही सफर में अपने साथ फर्स्ट एड किट ले जाना भूल जाते हैं और जब कभी सफर में हमको कोई दिक्कत आती है जैसे तुम्हारा सर दर्द हो या हमें फीवर राय दें या नहीं हल्की-फुल्की चोट लग जाए तो हमें तुरंत दवा की जरूरत होती है (Travel insurance is also important) और अगर ऐसे में आपके पास जरूरी दवाइयां (Medicines and Medicine for anxiety) और उपचार (Treatments and medications) का सामान नहीं है तो आपको बहुत दिक्कत होती है.
फर्स्ट एड किट ना सिर्फ आपके लिए महत्वपूर्ण है बल्कि अगर सफर में आपके सहयात्री को भी किसी तरह की दिक्कत आती है तो आप उसकी भी मदद कर सकते हैं| इसलिए यह सुनिश्चित कर लें की जब भी आप अपनी पैकिंग करें उसमें फर्स्ट एड किट (first aid kit band) को जरूर रखें बस फर्स्ट एड किट में जरूरी दवाइयां होनी चाहिए।
स्नैक्स और ड्रायफ्रूट्स – Healthy Snacks and Dry fruits



Healthy Snacks and Dry fruits: हमारी पांच जरूरी वस्तुओं में आखरी वस्तु या कह सकते हैं सामान होंगे स्नैक्स और ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits snacks)। सफर के दौरान कई जगह ऐसी भी होती हैं जहां पर हमारे लिए अच्छा खाना नहीं मिल पाता है या बिल्कुल मिलता ही नहीं है। तो ऐसी दशा में हमें अपने साथ खाने का सामान जरूर रखना चाहिए। आप भी जानते हैं कि सफर के लिए खाना कितना जरूरी है।
Snacks मैं हमें आलू चिप्स, नमकीन, बिस्किट्स आदि रखने चाहिए और ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits) में काजू , बादाम, किशमिश (Cashew, Almond, and Raisins are High protein snacks)। आपको जो भी पसंद हो पैक कर सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स हमें जरूरी उर्जा भी देते हैं।
इतना जरूरी वस्तुएं (List of Packing Items for Traveling in Hindi) जो आप किसी ट्रिप किया टूर पर जाने से पहले आप के बैग (Travel Bag) में जरूर रखना चाहिए इसके अलावा भी और बहुत सारी चीजें जो आप अपने सुविधा क्या अनुसार अपने साथ ले जा सकते हैं क्योंकि हम सफर है बहुत ज्यादा चीजें लेकर नहीं जा सकते हैं तो इसलिए आप केवल उन चीजों को भी अपने साथ ले जाए जो आपको सही लगे या आपके सफर के मुताबिक हो। इस पूरे लेख का उद्देश्य सिर्फ यह था कि आप अपने सफर में जाने से पहले जरूरी सामान की एक लिस्ट बनाकर जरूर रखें।